द फॉलोअप डेस्क
झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने आज जम्मू-कश्मीर पहुंचकर झारखंड प्रभारी गुलाम अहमद मीर को विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने पर उनको हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। साथ में झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष राजेश ठाकुर, मदन मोहन शर्मा, रवींद्र सिंह, मानस सिन्हा आदि ने भी बधाई दी है। बता दें कि झारखंड के कांग्रेस प्रभारी और जम्मू-कश्मीर के दूरु विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी गुलाम अहमद मीर चुनाव जीत गये हैं। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के महासचिव गुलाम अहमद मीर ने मंगलवार को जम्मू कश्मीर में डोरू विधानसभा सीट से अपने प्रतिद्वंद्वी पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के उम्मीदवार पर 27,000 से अधिक मतों की निर्णायक बढ़त से जीत हासिल की।
रिजल्ट के बाद मीर ने कहा, भाजपा शासन के खिलाफ एंटी इंकम्बेंसी थी, उसी को देखते हुए हमने गठबंधन किया था और आज मुझे लगता है कि गठबंधन अपने आप 50 का जादुई आंकड़ा पार करेगा। भाजपा के जो दावे थे कि वे 50 पार करेंगे वह हालत आज नहीं है। महिलाएं, युवा, किसान सब भाजपा के खिलाफ हैं, इसलिए उनके दावे अलग है लेकिन हम मानकर चल रहे हैं कि गठबंधन (नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस) सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी।“